हम लोग बनारस गए थे. बुधवार (७ जुलाई २०१०) को मम्मी, पापा, मै, उद्भव चाचा , बंटू चाचा, पिंकी चाची. तासु और प्रज्ञा दीदी हम लोग boat में बैठे थे. बहुत मस्ती की हमलोगों ने . लेकिन मुझसे मम्मी का मोबाइल गंगा जी में गिर गया. मेरी गलती नहीं थी मैं पापा से कह रही थी की मै ...फोटो खिचुंगी और मैंने पापा से मोबाइल खीचा तो वो boat से निचे गिर गया और मम्मी डाटने लगी. मैंने पापा से मोबाइल लाने को कहा तो बोले वो तो पानी में गया. मुझे क्या मालूम था की मोबाइल वापस नहीं आयेगा.
सॉरी मम्मी ....................... चलो दूसरा लेने चलते है............................