Monday, August 13, 2012

पाखी का फ्रॉक..



आज कल पाखी को केवल फ्रॉक ही चहिये वो भी घेर वाले ...
नानी का दिया ये फ्रॉक बड़ा  है तो.......


"मैं भी तो बड़ी हो गयी हूँ "




Saturday, January 28, 2012

Wednesday, January 25, 2012

Annual Function in School


 

 

पाखी की स्कूल में वार्षिक उत्सव में पाखी ने भी डांस किया था . पाखी से पूछा की कैसा लगा तो कहा की बहुत मज़ा आया मम्मी. लेकिन मुझे तो फूल नहीं मिला था लगाने के लिए .............

असल में सभी क्लास  के अलग अलग परफोर्मेंस थे. भारतीय त्योहारों के हिसाब से सब प्रोग्राम थे. पाखी के क्लास को दही हांड़ी का गाना ( मच गया शोर साडी नगरी रे ) मिला था और भी त्यौहार थे - होली ,दिवाली, दुर्गा पूजा...आदि.