Sunday, July 17, 2011

पाखी, कागज़ और रंग.....

pakhi ne meghu didi ko water colour karte hue dekha tha.
ghar aa kar papa se colour mangwaya aur
aaj kal aksar water colour hi karna pasand karti hai

bas uh hi brush chalati hai.


Ek baar ek flower bana ke diya to use bhi water colour se hi fill kiya.


Thursday, July 7, 2011

पाखी, कागज़ और रंग.....

 पाखी के कुछ और चित्र और उनका नामकरण .........
डक.....


चिकेन जो मैं खाती हूँ ...(पाखी ने भी नाम लिखा है)

टेम्पल  और बारिश .........

एप्पल ..........
तोतोरो (charactor  of  my  neighter  totoro  film )   ..............



 बलून


Tuesday, July 5, 2011

मम्मी मोंस्टर वाली फिल्म देखे :)..............." मोंटर तो मेरा दोस्त है "

पाखी की पसंदीदा दूसरी फिल्म. जब पहली बार पाखी ने इस फ़िल्म को देखा था तो हमलोग सोच रहे थे वो डर जायेगी क्योंकि वो केवल 1१/२ साल की थी. लेकिन पाखी तो फिल्म की दीवानी हो गयी और boo (बेबी गर्ल इन मूवी) और बड़ा  वाला मौन्स्टर उसके दोस्त हो गए. अब कोई भी पाखी को ये कह कर डरता  कि पाखी चलो नहीं तो मौन्स्टर आ जायेगा तो वो कहती  " मोंटर तो मेरा दोस्त है "
Monsters, Inc. is a 2001 American computer-animated film and the fourth feature-length film produced by Pixar Animation Studios. It was directed by Pete Docter, co-directed by Lee Unkrich and David Silverman, and written by Jill Culton, Peter Docter, Ralph Eggleston, Dan Gerson, Jeff Pidgeon, Rhett Reese, Jonathan Roberts, and Andrew Stanton.[2] The starring voices are John Goodman and Billy Crystal as monsters who scare children for a living, Mary Gibbs as a little girl who enters the monster world, Steve Buscemi as a rival monster, and James Coburn as a monster businessman.

The film was released to theatres by Walt Disney Pictures in the United States on November 2, 2001, in Australia on December 26, 2001, and in the United Kingdom on February 8, 2002. It was a commercial and critical success, grossing over $525,366,597 worldwide.[1] Review aggregator Rotten Tomatoes also reported extremely positive reviews with a 95% approval rating.[3] A prequel, Monsters University, is scheduled for a June 21, 2013 release.


Sunday, July 3, 2011

पाखी, कागज़ और रंग......2011

अप्रैल २०११ हम लोग पूना में थे. वहा पाखी, पापा और पार्थो चाचा के साथ रंगों से खेलने लगी. एक बार जब मैं  घर के काम  में व्यस्त थी तब पाखी अपना काम कर रही थी. बहुत देर शांति बनी रही तब मैंने  रसोई से आकर देखा तो पाखी अपने कागज़ और क्रेयोन के साथ व्यस्त थी.
 कहा " देखो मम्मी टावर "

और भी बहुत सारे चित्र उसने बनाये और उनको नाम दिया. जैसे.....
कैटरपिलर
बलून .....


अब पाखी कुछ भी बनाती तो उसका नाम जरुर रखती.  

Saturday, July 2, 2011

पाखी,कागज और रंग......2010


2010 पाखी ने कलर पेंसिल से खेलना शुरू किया था.

15-7-10 को उसने सर्कल बनाया और कहा मम्मी में डिजाईन बना रही हूँ ........
अब पाखी जब भी कुछ बनाती और हम पूछते क्या बनाया तो कहती डिजाईन बना रही हूँ .
कुछ चित्रों के तो नाम भी रखे है.......
ये फिश है..................!

Friday, July 1, 2011

पाखी,कागज और पेंसिल.........




 
इसके बाद तो उसे मजा आने लगा और पाखी,कागज और पेंसिल.........अच्छे दोस्त बन गये.