बिटिया रानी,
गुडिया रानी सो जा रानी सो जा
मम्मी लोरी गा के सुनाये,
सो जा रानी सो जा
सपनों की दुनिया
सपनों में परियां
परियों के संग तू खेले खिलौने
चंदा तारे साथी तुम्हारे
खुशियों के रंग में जा तु रंग जा
बिटिया रानी,
गुडिया रानी सो जा रानी सो जा
मम्मी लोरी गा के सुनाये,
सो जा रानी सो जा ...............
मम्मी मौसी से कह रही थी कि ये लोरी उन्होने बनाई हैजरा आप लोग बताइये ये सच है या नहीं
क्योंकि मैने तो वही लोरीयां सुनी है जो मां ने सुनाई हैं .......