Wednesday, July 14, 2010

सॉरी मम्मी ................

हम लोग बनारस गए थे. बुधवार (७ जुलाई २०१०) को मम्मी, पापा, मै, उद्भव चाचा , बंटू चाचा, पिंकी चाची. तासु  और  प्रज्ञा दीदी हम लोग boat  में बैठे थे. बहुत मस्ती की हमलोगों ने . लेकिन मुझसे मम्मी का मोबाइल गंगा जी में गिर गया. मेरी गलती नहीं थी मैं पापा से कह रही थी की मै ...फोटो खिचुंगी और मैंने पापा से मोबाइल खीचा तो वो boat से निचे गिर गया और मम्मी डाटने लगी. मैंने पापा से मोबाइल लाने को कहा तो बोले वो तो पानी में गया. मुझे क्या मालूम था की मोबाइल वापस नहीं आयेगा.
सॉरी मम्मी ....................... 














चलो  दूसरा लेने चलते है............................

Saturday, May 15, 2010

बिल्ली बोली मिआउ - मिआउ

आज कल मेरी दोस्ती एक बिल्ली से हो गई है.
मै रोज उसे दूध पिने को देती हु. देखिये कैसे पीती है वो .....

Sunday, May 9, 2010

तुही - 'पाखी ने मेरी सारी पोल खोल दी....... '

देखिये फोटो में कितनी भोली लगती है.
जब लोग कहते है मैं बहुत भोली और सीधी हु तो मम्मी कहती है
पाखी भी ऐसे ही भोली थी अब देखो क्या शैतानी करती है.

क्या बोला !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! (मौसी ने )

Saturday, May 8, 2010

रिक्शे वाले भिया खाली हो ?

बनारस (फरवरी २०१०)














चलो भिया ..............

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


मैं नहीं उतरुंगी ..........................

Wednesday, May 5, 2010

दादा जी और दादी के साथ मस्ती

इस बार अप्रैल और मई दादा जी - दादी जी हमारे साथ मुंबई में है.
मैंने दादा जी और दादी के साथ बहुत मस्ती की.
एक दिन हम लोग गेट वे आफ इंडिया देखने गए थे
और टिक टिक घोड़े की सवारी भी की. बहुत मज़ा आया.

दादी यहाँ ..................
टिक टिक पे ...............

Tuesday, May 4, 2010

बुआ, प्रियांश भैया और नित्या दीदी










२००८ सितम्बर में जब हम लोग इलाहाबाद गए थे
तब मैंने बुआ, प्रियांश भैया और नित्या दीदी
के साथ बहुत मस्ती की थी.













हम लोग आप सब को बहुत मिस करते है.
इस छुट्टी आप सब लोग बम्बई आ जाइए.
सब लोग मिल कर धमाल करते है.

Friday, April 30, 2010

तुही.............

तुही.....मेरी छोटी बहन
२२ फरवरी को मै दीदी बन गए.
थैंक्स मौसी - चाचा. (अजब है लेकिन गजब रिश्ता है )

Wednesday, April 21, 2010

मेरी साईकिल......

ये मेरी साईकिल......
अब तो मै खुद ही धुमने जा सकती हुं.  है ना पापा.......

Tuesday, April 6, 2010

मेरा दूसरा जन्मदिन ...........

मेरा दूसरा जन्मदिन भी ६ अप्रैल को नहीं ४ अप्रैल को मनाया गया.
पहले तो अच्छा नहीं लगा लेकिन  रविवार होने से बहुत सारे दोस्त आए
और हमने बहुत मस्ती की.
थैंक्यू मम्मी - पापा ............

Saturday, January 23, 2010

नो......नो.....पाती (पाखी)

मै........मैं...........













थोड़ी देर बाद करुगी........

Wednesday, January 13, 2010